Satna News Media

NLCIL: नर्स, रेडियोग्राफर सहित 103 पदों के लिए भर्ती शुरू

NLCIL: नर्स, रेडियोग्राफर सहित 103 पदों के लिए भर्ती शुरू
 
jobs1

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड इडिया लिमिटेड एनएलसीआइएल(NLCIL) ने नर्स, रेडियोग्राफर, प्रसूति सहायक आदि के 103 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय में स्नातक या डिप्लोमा डिग्री कर रखी हो और 1 से 2 वर्ष का अनुभव हो। सभी पदों पर आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। 

1 जून अंतिम तिथि

अभ्यर्थी nlcindia.in पर 1 जून (शाम 5 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य, ओबीसी वर्ग के लिए 486 रुपए जबकि एसटी, एससी आवेदकों के लिए 236 रुपए शुल्क तय किया गया है।