भोपाल में अनोखी चोरी: केमिकल से कार में धुआं कर 2 लाख रुपए से भरा बैग उड़ाया, सरेराह वारदात को दिया अंजाम

बदमाशों ने सोमवार की देर शाम भीड़भाड़ वाले नादरा बस स्टैंड चौराहे पर दवा के थोक कारोबारी की कार में केमिकल फेंककर धुआं किया और पीछे की सीट पर रखा बैग लेकर भाग गए। बैग में दो लाख रुपए नगद और जरूरी दस्तावेज थे।

बदमाशों की बैग पर पहले से नजर थी। उन्होंने गाड़ी का पीछा कर पहले उसका पहिया पंक्चर किया। जब गाड़ी नहीं रुकी तो कारोबारी के बेटे को इशारा करके बताया कि ऑइल लीक हो रहा है। इसके बाद गाड़ी के पास आकर बोला कि बोनट से धुआं निकल रहा है।

कारोबारी के बेटा नीचे उतरकर बोनट खोलकर देखने लगा तभी बदमाश ने कार के अंदर कैमिकल फेंका। इससे धुआं होने से कारोबारी भी बाहर निकल लाए। तभी पीछे से एक बदमाश ने पिछली सीट पर रखा बैग उड़ा लिया। पूरी घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और षड्यंत्र का केस दर्ज किया है।

भीड़भाड़ वाले नादरा बस स्टैंड चौराहे पर 3 बदमाशों ने की लूट की वारदात

  • बैग में दो लाख रुपए नगद और जरूरी दस्तावेज थे
  • बदमाशों ने गाड़ी का पीछा कर पहले उसका पहिया पंक्चर किया
  • दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
  • बदमाशों ने पहले कारोबारी को इशारा किया था कि कार से अॉइल लीक हो रहा है

रात 8:30 बजे दुकान बंद कर निकले थे

धुएं से कारोबारी को खांसी आने लगी…

हनुमानगंज पुलिस के मुताबिक मणिपुरम, चार इमली हबीबगंज निवासी 72 वर्षीय रंजीत सिंह बग्गा की हमीदिया रोड पर ऋतंभरा प्लाजा में प्रताप फार्मा के नाम से दवा की होल सेल की दुकान है। सोमवार की रात 8:30 बजे रंजीत सिंह दुकान बंद करके अपने बेटे दमन दीप के साथ कार से घर के निकले थे। कार दमनदीप चला रहा था। रंजीत आगे बाजू वाली सीट पर बैठे थे।

रंजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह नादरा बस स्टैंड चौराहे से पहले पहुंचे ही थे कि एक व्यक्ति बाजू से क्रास करता हुआ इशारा किया कि गाड़ी से आयल लीक हो रहा है। शांति लाॅज के सामने एक व्यक्ति गाड़ी के सामने आया और बोला कार से धुआं आ रहा है। दमनदीप ने देखा तो रेडिएटर के पास से धुआं निकल रहा था। तभी रंजीत को कार में तेज गंध आई और जोर से खांसी आने लगी।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन युवक..

सीसीटीवी कैमरे में दो युवक कैद हुए हैं। जिसमें एक व्यक्ति नजर रखे हुए था। उसका साथी पीछे से आता है। कुछ सेकंड बाद कार का पिछला दरवाजा खोलकर बैग लेकर वापस बस स्टैंड की तरफ जाता है। चौराहे पर उसका साथी मिलता है और तीनों बस स्टैंड की तरफ जाते हुए कैद हुए हैं। हुलिए से आरोपी साउथ इंडियन दिख रहे थे।

ALSO READ:

Top 10 Future Mega projects in UP: उत्तर प्रदेश के 10 नए मेगा प्रोजेक्ट यह कहां पर बन रहे हैं उनकी पूरी डिटेल

UP Best tourist places: उत्तर प्रदेश में सबसे बेहतरीन घूमने लायक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

Best places to visit in UP Tourism: उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए सबसे अच्छे और रहस्यमयी पर्यटन स्थल

रोमांचक रहस्य: जाने उत्तराखंड की “आपत्ती गुफा” के अनसुने रहस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *