Satna News : खेतों के नीचे से बिछाई जा रही है पाइपलाइन, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका बाणसागर प्रोजेक्ट का काम


सतना, बाणसागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के तहत चल रहे पाइप लाइन बिछाने के कार्य को मैहर के पथरहटा में ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए रोक दिया है। इस प्रोजेक्ट में मुआवजे का प्रावधान नहीं है। जल निगम के महाप्रबंधक ने मैहर एसडीएम से सहयोग मांगा है, साथ ही पुलिस बल की मांग की है। जानकारी के अनुसार, परियोजना के तहत रामनगर के मार्कण्डेय से जिले के 5 विकासखंडों में घर- घर पानी पहुंचाने के लिए मप्र जल निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। मैहर तहसील के जिन गांवों में पाइप लाइन के जरिये पेयजल की आपूर्ति की जानी है वहां तक लाइन बिछाने खुदाई का काम किया जा रहा है। यह खुदाई जमीन से 1 मीटर नीचे तक की जा रही है। सामान्य तौर पर पाइप लाइन सड़क के किनारे शासकीय जमीन पर खुदाई के जरिए ले जाई जा रही है। लेकिन उपलब्धता नहीं होने पर खेतों से भी पाइप लाइन ले जाई जा रही है। ऐसी ही स्थिति ग्राम पथरहटा में सामने आ गई है। लिहाजा यहां के ग्रामीणों ने खेतों से पाइप लाइन ले जाने से मना कर दिया है। साथ ही पाइप लाइन बिछाने के लिए मुआवजे की मांग की है।

Leave a Comment