Satna News: कार से गांजा की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, सतना रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गांजा की तस्करी करते हुए दबोचा

Satna News: कार से गांजा की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, सतना रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गांजा की तस्करी करते हुए दबोचाn

n

n Satna News: कार से गांजा की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, सतना रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गांजा की तस्करी करते हुए दबोचाn

n

n

सतना. रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गांजा की तस्करी करते हुए दबोचा है। दोनों बदमाश रीवा से कार में गांजा से भरा झोला रखकर सतना में किसी को देने आ रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरहटा के दो युवक रामपुर के रास्ते सतना तक गांजा की खेप पहुंचाने वाले हैं। पुलिस ने मनकहरी चौकी इलाके में घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार रात आरोपी योगेश दुबे उर्फविवेक निवासी पैपखरा व धीरेन्द्र विश्वकर्मा निवासी सकरवट को पकड़ कर 5 किलो 600 ग्राम गांजा कीमत लगभग 85 हजार रुपए जब्त किया है। आरोपी कार एमपी 17. सीडी 3054 से गांजा तस्करी कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *