Rewa Vande Bharat train: रीवा से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मिली सौगात, यह बड़ा UPDATE आया सामने..

Rewa Vande Bharat Express Train: रेल मंत्रालय देशभर में सभी सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चला रहा है। रेलवे एक-एक करके सभी राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने में लगा हुआ है। रेलवे ने मध्य प्रदेश में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है. इसी बीच रीवा समेत विंध्य के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। ये अपडेट रीवा से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में है.

nn

पिटलाइन पूर्ण करने के निर्देश दिये गये

nn

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा से भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन जुलाई माह के बाद रीवा से भोपाल रानी कमलापति स्टेशन तक संभव है। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन से पहले रीवा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज, रखरखाव, साफ-सफाई आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जानी है.

nn

रेलवे विभाग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. रीवा रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन पिटलाइन को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश शीर्ष अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यार्ड व पिटलाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य जुलाई में किया जायेगा. जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि रीवा से भोपाल तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकती है.

nn

रीवा को दो वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेंगी

nn

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रीवा से चलाने के लिए रेलवे अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय हैं। यहां तक कि पिछले कुछ महीनों से रीवा रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल तक वंदे भारत ट्रेन के संचालन का खाका तैयार किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, जब केंद्र सरकार ने पिछले साल 100 वंदे भारत ट्रेनों की घोषणा की थी, उस दौरान रीवा से वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए दो रेक आवंटित की गई थीं. बता दें कि इसमें से रीवा से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की बात थी. तो दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रीवा से जयपुर (रीवा जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस) के बीच चलाई जानी है।

nn

इन ट्रेनों को रीवा से संचालित करने के लिए रेलवे विभाग लगातार काम कर रहा है। मई माह में पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के आला अधिकारियों ने रीवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया था. इसमें चार इंजीनियरों व अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया. जिसके बाद मंडल के डीआरएम भी दो बार रीवा का दौरा कर चुके हैं. ऐसे में रीवा से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की अटकलों को और हवा मिल गई है. और संभव है कि जल्द ही रीवा के लिए इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सके.

Leave a Comment