Rewa News: रीवा जिला पंचायत CEO की कार्रवाई: पंचायतों में अचानक किया निरीक्षण, मिलीं शिकायतें, मौके पर किया निलंबित

रीवा. जिला पंचायत सीईओ सौरभ सोनवणे ने रविवार को कई पंचायतों का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों से यथा स्थिति समझी। इस दौरान खामियां मिलने पर उपयंत्रियों का वेतन काटने, सचिवों को निलंबित व वेतनवृद्धि रोकने के साथ रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं। जनपद पंचायत जवा की ग्राम पंचायतों का भ्रमण ग्राम पंचायत इटमा, लूक, देवखर, पटेहरा, अर्कोौरिया, घूमन, चम्पागढ़, शिवराजपुर, चौर में पहुंचे। इटमा में सचिव राजकुमार यादव देर से उपस्थित हुए, जिस पर एक वेतनवृद्धि रोकने का निर्देश दिया। लूक में गौशाला की विसंगति मिली। जिम्मेदारों पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। रोजगार सहायक रचना द्विवेदी ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं रहती, जिनकी सेवा समाप्ति का निर्देश दिया। घूमन की रोजगार सहायक दयावती को भी सेवा समाप्ति का नोटिस देने के लिए कहा है। चंपागढ़ की गौशाला का निरीक्षण किया, कार्य में अवरोध पैदा करने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि नियमित रूप से निरीक्षण करें और मैदानी अमले को चौकस रखें अन्यथा उन पर भी एक्शन होगा

Leave a Comment