Rewa News: रीवा के पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में ECHS Counter का किया शुभारंभ

Rewa News: रीवा के पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में ECHS Counter का किया शुभारंभ. सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में पूर्व सैनिकों को निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। विधायक राजेंद्र शुक्ल ने इसीएचएस (एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम) के सर्विस काउंटर का शुभारंभ किया। बताया कि पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को निःशुल्क उपचार देने वाला देश का प्रथम शासकीय सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल बन गया। रीवा में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल से हजारों विन्ध्यवासियों को उच्च स्तरीय उपचार सुविधाएं मिल रही हैं। गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए अब मुंबई, नागपुर, भोपाल,

nn

बनारस जाने की जरूरत नहीं है। आयुष्मान योजना से सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल ने प्रदेश में सर्वाधिक रोगियों का उपचार किया है। अब इस हास्पिटल में पूर्व सैनिकों को भी निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर प्रतिभा पाल, कैप्टन एसआर नापित् नति के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, कर्नल जीपी सिंह कर्नल सेवानंद शर्मा, कर्नल राज सिंह मेडिकल कॉलेज के डीन मनोज इंदुरकर, एसजीएमएच के अधीक्षक राहुल मिश्रा व सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के अधीक्षक अक्षय श्रीवास्तव एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। 

nn

बढ़ेगी बेड़ों की संख्या

nn

विधायक ने कहा, सुपर स्पेशलिटी में रोगियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। शीघ्र ही यहां के बेड़ों की संख्या 240 से बढ़ाकर 400 की जाएगी। इस हास्पिटल में जटिल ऑपरेशन हो रहे हैं, जो केवल महानगरों में ही होते थे। आयुष्मान कार्ड के आधार पर भी यहां एन्जियोप्लास्टी व ओपेन हार्ट सर्जरी जैसे बड़े ऑपरेशन निःशुल्क किए जाते हैं।

Leave a Comment