Rewa News: नकली पुलिसवाला बनकर युवक चालकों से कर रहा था वसूली, सीधी में गिरफ्तार, रीवा में भी युवक पर दर्ज है मामला

नकली पुलिसवाला बनकर युवक चालकों से कर रहा था वसूली

nn

सीधी/रीवा. चुरहट थाने की पुलिस चौकी सेमरिया से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप के पास वाहनों की चेकिंग कर वसूली कर रहे फर्जी पुलिसकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि वह कई जिलों में पुलिसकर्मी बनकर जांच कर चुका है। उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में करीब 9 अपराध दर्ज हैं. फर्जी पुलिसकर्मी की पहचान सीताराम पिता रामजी सिंह सिकरवार निवासी अलेहबसाई थाना खोरागढ़ जिला आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. वह मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की वर्दी, सायरन लगी बाइक और अन्य दस्तावेजों में पाया गया। चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा। बताया कि आरोपी युवक पुलिस की वर्दी पहनकर सेमरिया चौकी अंतर्गत पेट्रोल पंप के सामने रास्ते में आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर चेकिंग के नाम पर फर्जी वसूली कर रहा था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस की वर्दी के साथ-साथ बाइक में पुलिस की नेम प्लेट और सायरन भी मिला है। चुरहट पुलिस के मुताबिक आरोपी सीताराम सिंह सिकरवार के खिलाफ घटना से पहले 9 आपराधिक मामले दर्ज थे. मध्य प्रदेश में गुना जिले में 3, सतना में 2, विदिशा, ग्वालियर, रीवा और सागर में 1-1 अपराध दर्ज किया गया है.

nn

इन धाराओं में कार्रवाई

nn

आरोपी युवक के खिलाफ चुरहट थाने में आईपीसी की धारा 419, 420, 170 और 171 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

nn

अवैध शराब कारोबारी निशाने पर थे

nn

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने बताया कि सेमरिया पुलिस चौकी अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. वह खुद को पुलिस बताकर राहगीरों से अवैध वसूली कर रहा था। युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी युवक ने पुलिस को अपनी कार्यप्रणाली के बारे में बताया कि वह ज्यादातर उन लोगों को निशाना बनाता था जो हर गांव में अवैध शराब का कारोबार करते थे। आरोपी सीताराम सिकरवार की मानें तो वह पुलिस की वर्दी पहनकर गांवों में जाकर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के घरों पर छापेमारी करता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *