Rewa Crime News: डॉ. दिवाकर सिंह को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, गोली कनपटी के बगल से निगली

रीवा जिले का बैकुंठपुर शहर गोलियों की गूंज से दहल उठा. पुलिस का कहना है कि गुरुवार दोपहर 12 बजे बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। वह सीधे डॉक्टर के क्लिनिक में गया। वहां हमलावरों ने अपने सामने एक 80 साल के बुजुर्ग को देखा. डॉ. से पूछा दिवाकर सिंह कौन हैं? जवाब मिला, हां, बताओ मैं दिवाकर सिंह हूं।

s1-Nike Basketball Unveils Massive

Nike Basketball Unveils Massive Holiday 2023 Collection

यह सुनते ही हमलावर ने कट्टे से गोली चला दी। मंदिर के बगल से गेली निगल गई। ऐसे में एक-दो छर्रे सिर के पास लगते हैं। जिससे खून बहने लगा। कुल मिलाकर डॉक्टर बाल-बाल बच गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस उसे बेहतर इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले गई। डॉक्टर पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

s5-Tory Lanez

Tory Lanez Loses Key Decision in Megan Thee Stallion Shooting Appeal

बैकुंठपुर थाना प्रभारी श्रींगेश सिंह राजपूत ने बताया कि 80 वर्षीय डॉ. दिवाकर सिंह मूल रूप से बेलवा सुरसरी सिंह गांव के रहने वाले हैं. वह लगभग 6 दशक से बैकुंठपुर शहर के चौराहे पर गंगा स्वीट के पास क्लिनिक चला रहे हैं. उनका अपना दिवाकर कॉम्प्लेक्स है। क्लिनिक का नाम लालबाल्मीक सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल है।

डॉ. दिवाकर एमबीबीएस हैं। वह एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं. यह इलाके का मशहूर और बड़ा नाम है. चर्चा है कि अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर रीवा की ओर से क्लीनिक के सामने पहुंचे। एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा। जबकि दूसरा हमलावर उतरकर अंदर चला गया. बदमाश ने फोन कर डॉ. दिवाकर सिंह से सवाल पूछा। बोले दिवाकर सिंह कौन हैं?

s5-Nike LeBron

The Nike LeBron 21 Is Inspired By LeBron James’ Daughter Zhuri

जैसे ही डॉक्टर जवाब देता है. तमंचे से सिर के पास गोली मारी। हालांकि, गोली नहीं लगी. लेकिन जब वह मंदिर के पास से गुजरा तो झटका लगा। आशंका है कि डॉक्टर के सिर में छर्रे लगे होंगे. जिससे डॉ दिवाकर के सिर से खून बहने लगा है. घटना के बाद बदमाश बाहर निकल गया। बाइक स्टार्ट की और सिरमौर की ओर भाग गया।

s2-Nike “Panda Dunk

Nike “Panda Dunk” Restock Information Here

पुलिस ने की नाकाबंदी

दिनदहाड़े गोली चलने की खबर गोली की तरह फैल गयी. कस्बे के लोग हरकत में आये। कई लोगों ने समझदारी दिखाई और पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद थाने से फोर्स आ गया। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद शहर की नाकेबंदी कर दी गई है. हालांकि हमलावरों का कहीं पता नहीं चल सका है. डॉक्टर पूरी तरह बच गए.

s5-Selena Gomez

Selena Gomez Goes Viral for Chris Brown Reaction at VMAs

One thought on “Rewa Crime News: डॉ. दिवाकर सिंह को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, गोली कनपटी के बगल से निगली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *