पिता ने अपने दिव्यांग बेटी के लिया बनाया 'मां रोबोट': दिव्यांग बेटी के लिए बना दिया खाना खिलाने वाला रोबोट
पिता ने अपने दिव्यांग बेटी के लिया बनाया 'मां रोबोट': दिव्यांग बेटी के लिए बना दिया खाना खिलाने वाला रोबोट
May 12, 2023, 08:57 IST

गोवा के 44 वर्षीय विपिन ने अपनी दिव्यांग बेटी के लिए ऐसा रोबोट बनाया है जो उसे खाना खिलाने का काम करता है। इसका नाम है 'मां रोबोट'। गोवा की मशीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम करने वाले दसवीं पास विपिन को मशीनों से बेहद लगाव भी है।
ऐसे आया आइडिया
महाराष्ट्र में जन्मे बिपिन आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। गोवा में हेल्पर के तौर पर काम शुरू किया और वर्तमान में उड़ी डिजाइनर के पद पर काम कर रहे हैं। यही ज्ञान उन्होंने रोबोट को तैयार करने में अप्लाय किया। इसे तैयार करने में 4 महीने का समय और 12 हजार रुपए का खर्च आया। यह रोबोट, रिकॉर्डेड आवाज से काम करता है। इसमें उन्होंने तीन-चार कटोरे और एक चम्मच लगाई है। अलग-अलग खाने के नाम पर उन्होंने इस रोबोट की मेमोरी में फिट कर दिए हैं। इस तरह जब रोबोट को चावल खिलाने का आदेश दिया जाएगा तो यह चावल लेकर खिलाएगा।