जयपुर के जोबनेर में खुले बोरवेल में गिरा बालक, 9 वर्षीय अक्षित ने 7 घंटे में जीती जिंदगी की जंग

जोबनेर. ग्राम पंचायत भोजपुरा कलां स्थित पलसानियों की ढाणी में शनिवार 1. सुबह सात बजे 9 वर्षीय बालक अक्षित चौधरी खुले बोरवेल में गिर गया। सूचना पर पुलिस के साथ सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें पहुंची और 7 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोपहर 2:20 बजे बालक को सकुशल निकाल लिया।
कुड़ियों का बास निवासी अक्षित मामा के यहां पलसानियों की ढाणी आया हुआ था। सुबह 7 बजे वह घर के पीछे खेल रहा था। पास में दस इंच का बोरवेल लकड़ी के फंटे से ढका हुआ था और ऊपर पत्थर रखा था। बच्चे ने खलते-खेलते उसे हटा दिया और नीचे देखने के चक्कर में पैर फिसलने से बोरवेल में गिर गया।
कुछ देर बाद मां ने आवाज लगाई तो समीप ही खुले बोरवेल से बच्चे की आवाज आई। बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। पहले परिजन ने रस्सी डालकर उसे निकालने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान रस्सी टूट गई और बोरवेल में ही फंस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूदू स्थित एसडीआरएफ टीम को जानकारी दी। बालक लगभग 80 फुट गहरे बोरवेल में फंसा हुआ था, ऐसे में पुलिस प्रशासन व परिजन बालक से लगातार बातचीत करते रहे। बालक तक ऑक्सीजन पहुंचाई गई | 8:30 बजे पहुंची एसडीआरएफ टीम ने कैमरा बोरवेल में उतारा और टीवी स्क्रीन पर मॉनिटरिंग करते रहे। इसके बाद 11 बजे एनडीआरएफ की टीम पहुंची।