नायाब तरीका: उज्जैन में ढोल बजाकर तोड़े आरोपियों के घर
Updated: May 9, 2023, 09:33 IST

उज्जैन. गुंडे-बदमाशों के मकान तोड़ने की कार्रवाई में इस बार पुलिस ने नायाब तरीका आजमाया। सोमवार को जेसीबी लेकर पहुंचने के पहले पुलिस ने ढोल, ताशे बजाकर क्षेत्र में मुनादी करवाई और लोगों को बताया कि आपके क्षेत्र में रहने वाला बदमाश समाज के लिए कलंक है। इसके बाद मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई। बता दें कि 4 मई को फ्रीगंज जैसे भीड़ भरे इलाके में दिनदहाड़े राजू द्रोणावत की गोली मारकर हत्या के दो आरोपी जीतू गुर्जर और धर्मेन्द्र सिसौदिया के जीवाजीगंज (हरिनगर) के मकान को तोड़े गए हैं।