Satna News Media

उज्जैन: 22 वर्ष पहले हुई थी शादी विवाद के बाद पत्नी की हत्या कर शव पलंग पेटी में छिपाया

उज्जैन: 22 वर्ष पहले हुई थी शादी विवाद के बाद पत्नी की हत्या कर शव पलंग पेटी में छिपाया
 
murder

उज्जैन. देवास रोड के पालखंदा में महिला की उसके पति ने एक दिन पहले हत्या कर दी और फिर शव पलंगपेटी में छिपा दिया। महिला का 17 साल का बेटा और 21 साल की बेटी तलाशने लगे तो कहा कि तुम्हारी मां बाहर चली गई है। गुरुवार रात शराब के नशे में राज उगला और पिता से कहा कि मैंने आपकी बहू की हत्या कर पलंगपेटी में छिपा दिया। पुलिस के मुताबिक विजय परमार ने पत्नी दीपा बाई (40) की हत्या कर शव को पलंग पेटी में छिपाया था। दोनों की शादी 22 साल पहले हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सात साल से विवाद चल रहा था। दो साल पहले ही दोनों एक साथ रहने लगे थे। 

शव को जलाने की कोशिश

एफएसएल जांच में में सामने आया कि गले पर लिगेचर मार्क खींचने की बजाय लटकने वाले प्रतीत हो रहे हैं। ऐसे में आशंका है कि महिला ने आत्महत्या की हो और उसके बाद पति ने महिला के शव को छिपा दिया या फिर उसने ही रस्सी से फंदा लगाकर मारा हो। इसके अलावा पलंगपेटी पर रखा गद्दा अधजली हालत में मिला है। ऐसे में आशंका है कि शव को जलाने की कोशिश भी की गई हो।