Satna News Media

Ujjain Mahakal Temple: महाकाल लोक के मल्टीप्लेक्स में श्रद्धालु कर सकेंगे भस्म आरती के दर्शन, ओपन थ्रीडी थिएटर में दिखेंगे महाकाल के मनमोहक रूप

 
Ujjain Mahakal Temple

Ujjain Mahakal Temple: महाकाल लोक के मल्टीप्लेक्स में श्रद्धालु कर सकेंगे भस्म आरती के दर्शन, ओपन थ्रीडी थिएटर में दिखेंगे महाकाल के मनमोहक रूप

सतना न्यूज़ मीडिया | उज्जैन महाकाल मंदिर में देश- दुनिया से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए ओपन थ्रीडी थिएटर बनेगा। यहां बैठकर दर्शनार्थी महाकाल की भस्म आरती देखकर सुखद अनुभूति कर सकेंगे। महाकाल के महालोक स्थित मानसरोवर भवन की ऊपरी मंजिल पर जल्द थिएटर आकार लेगा। मंदिर प्रबंध समिति ने एक कंपनी को ठेका दिया है। कंपनी जल्द ही थिएटर का निर्माण शुरू करेगी। हालांकि कितनी सीट का थिएटर होगा, यह तय नहीं हो पाया है। महाकाल मंदिर में प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल होने की ललक हर भक्त में होती है, लेकिन कई बार बाहर से आने वाले आरती में शामिल होने से वंचित रह जाते हैं। 

मल्टीप्लेक्स में 10 करोड़ निवेश करेगी कंपनी

मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि थ्रीडी थिएटर बनाने वाली कंपनी इस पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च करेगी, इसलिए यहां टिकट रखी जाएगी। कंपनी प्रतिमाह 3 लाख रुपए मंदिर को देगी। यह एक प्रकार की मल्टीप्लेक्स है। स्मार्ट सिटी कंपनी ने टेंडर किया है।


*150 रुपए होगा शुल्क

कंपनी प्रायोगिक तौर पर महाकाल महालोक के एमपी थिएटर में फिल्मों का प्रदर्शन कर रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए प्रति व्यक्ति 150 रुपए शुल्क लिया जा सकता है।

शॉर्ट फिल्में भीः यहां हर दिन बाबा की भस्म आरती के दर्शनों के साथ शॉर्ट फिल्मों के माध्यम से बाबा के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन होंगे।