कार खराब हुई तो पैदल ही ले गई पुलिस: दोस्त पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस बीच बाजार से पैदल लेकर पहुंची न्यायालय


भिंड शहर में दो दिन पहले जबरन वसूली में अपने दोस्त की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का पुलिस ने मेडिकल करवाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों का जुलूस निकाला। आरोपियों को पैदल लेकर जिला अस्पताल से कोर्ट पहुंचे। बदमाशों को पैदल ले जाते देख लोगों ने फोटो भी खिंचवाए और वीडियो भी बना लिया।
मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, सूर्यकुमार यादव हुए पहले मैच से ही बाहर
यह था पूरा मामला:
सिटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक जिनास खान, कुची खान और सौरभ जाटव तीन दोस्त थे. 21 मार्च की रात परशुराम धर्मशाला के पास खान वंश में कुची की बाइक से पेट्रोल चोरी को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद तीनों मान गए. चलो तालाब पर चलते हैं। सौरभ भी यहां आ रहा है। दोनों मिलकर गौरी सरोवर पहुंचे। इधर एक बार फिर तीनों से रंगदारी मांगी गई, इस दौरान पेट्रोल चोरी की घटना को लेकर विवाद गहरा गया।
OMG टीवी पर फिर साथ Comedy करते नजर आएंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर
इसी को लेकर मारपीट शुरू हो गई। रात करीब साढ़े 11 बजे कुची ने जीनस पर कट्टा से फायरिंग की। गोली सीधे सीने में जा लगी, जिसके बाद कुची और सौरभ भाग गए। घटना के बाद घायलों ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद वह सीधे अस्पताल गए। इधर, कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने कुची और सौरभ के खिलाफ हत्या और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने दोनों फरार आरोपितों को बंदूकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस दोनों आरोपितों के इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची. यहां से पुलिस दोनों आरोपितों को कोर्ट ले गई। पुलिस द्वारा आरोपितों के बारात को देखकर लोगों को समझने में देर नहीं लगी। राहगीरों ने आरोपी के पैदल चलते हुए फोटो और वीडियो भी बनाए।
अर्चना ने Kapil Sharma को कहा ‘डकैत’ तो कॉमेडी किंग ने दिया जवाब..
कार खराब हुई तो पैदल ही ले गए:
इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी केदार सिंह यादव का कहना है कि कोतवाली थाने में एक पुलिस वाहन है जो क्षतिग्रस्त हो गया. इसलिए पुलिस आरोपी को पैदल लेकर कोर्ट पहुंची।