Satna News Media

Sidhi News: मड़वास चौकी अंतर्गत अकला में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, आग लगने के कारण पता लगा रही पुलिस

सीधी जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर स्थित मड़वास चौकी अंतर्गत अकला में आग लगने से लाखों रुपये का माल जलाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार अकाला निवासी केशव प्रसाद साहू पिता रामचंद्र साहू ने शिकायत आवेदन के अनुसार मड़वास पुलिस को बताया कि वह दूसरे घर में सो रहा था. फिर
 
Sidhi News: मड़वास चौकी अंतर्गत अकला में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, आग लगने के कारण पता लगा रही पुलिस
Sidhi News: मड़वास चौकी अंतर्गत अकला में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, आग लगने के कारण पता लगा रही पुलिस

सीधी जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर स्थित मड़वास चौकी अंतर्गत अकला में आग लगने से लाखों रुपये का माल जलाने का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार अकाला निवासी केशव प्रसाद साहू पिता रामचंद्र साहू ने शिकायत आवेदन के अनुसार मड़वास पुलिस को बताया कि वह दूसरे घर में सो रहा था. फिर रात के 2 बजे पता चला कि उसके घर में आग लगी है, जब वह वहां पहुंचा तो घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया.

केशव के मुताबिक, घर में खाने-पीने का सामान समेत लाखों रुपए का सामान था जो जल गया। शिकायत के बाद मड़वास नायब तहसीलदार रोहित सिंह परिहार के निर्देश पर पटवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

आग कैसे लगी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। मड़वास पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।