Satna News Media

अनोखी शादी: कैदी बना दूल्हा, पुलिस वाले बाराती, कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिसकर्मी लेकर गए शादी कराने
 

अनोखी शादी: कैदी बना दूल्हा, पुलिस वाले बाराती, कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिसकर्मी लेकर गए शादी कराने
 
 
Unique wedding

कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिसकर्मी लेकर गए शादी कराने

सतना। कोई अपनी शादी के ठीक एक दिन पहले जेल चला जाए तो क्या होगा। हो सकता है कि उसकी शादी कैंसिल हो जाए या फिर तारीख आगे बढ़ा दी जाए। लेकिनए सतना में ऐसा कुछ नहीं हुआ। एक आरोपी के जेल जाने के अगले दिन उसकी। शादी पहले से तय समय और विधि विधान से हुई। कैदी की इस अनोखी शादी में पुलिसवाले भी बाराती बने जी उसे अपनी कस्टडी में विवाह सम्पन्न कराने ले गए थे। पुलिस अभिरक्षा में ही विवाह समारोह की सभी रस्मों को पूरा किया गया। जिले का ये अपनी तरह का पहला और अनोखा मामला सामने आया है।

शहर के कोलगवां थाना इलाके के संतनगर निवासी विर म चौधरी और उसके पिता ददन चौधरी को 15 मई को आबकारी एक्ट के एक मामले में सेंट्रल जेल भेजा गया था। विर म की शादी 16 मई को पहले से तय थी। मैहर तहसील के भेड़ा गांव के पास करू में बारात जानी थी। लिहाजा उसने अपनी शादी के लिए आवेदन दिया और तय प्रक्रिया के तहत उसका आवेदन स्वीकार भी हुआ। पुलिस ने बताया कि उसे शादी करने से कुछ घंटों के लिए पुलिस अभिरक्षा में छूट मिली है। शादी की रस्मे पूरी होने और न्यायालय से मिली समय अवधि पूरी हो जाने पर कैदी को वापस जेल भेज दिया जाएगा। 

शादी के दो दिन पहले हुआ था गिरफ्तार

कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि विर में चौधरी और उसके पिता ददन चौधरी को 14 मई की रात उनके घर के पास संत नगर घूरडांग से गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के पास से 63 लीटर अवैध शराब जब्त की गई थी। दोनों को अगले दिन जेल भेज दिया गया था। सुबह 6-7 जेल में फिर दाखिल होगा कोर्ट से अनुमति मिलते ही पुलिस वाहन से उसे ले जाया गया। न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में पूरे रीति रिवाज से शादी सम्पन्न कराने के आदेश दिए हैं। सुबह 6 से 7 बजे के बीच उसे जल में दाखिल करने को कर गया है। आरोपी के साथ लाइन से राजेश पटेल टीआइ, उपनिरीक्षक विजय त्रिपाठी, रामविलाश कौशल आरक्षक, बम्हजित सिंह आरक्षक और कोलगवां थाना से सहायक उपनिरीक्षक दिनेश नाहर, प्रधान आरक्षक रामानुज शर्मा सहित 8 की संख्या में पुलिस बल गया है।