Satna News Media

मनरेगा एसीएस की समीक्षा में खुलासा: सतना..केंद्र की निगरानी में 37 कलेक्टर 'फेल', कितना काम.... झांका भी नहीं

मनरेगा एसीएस की समीक्षा में खुलासा: सतना..केंद्र की निगरानी में 37 कलेक्टर 'फेल', कितना काम.... झांका भी नहीं
 
Satna collector

सतना केंद्र सरकार की निगरानी में प्रदेश के 37 कलेक्टर फेल हो चुके हैं। मनरेगा के कार्यों को परखने के लिए केंद्र जोनल ऑफिसर एप के माध्यम से मॉनिटरिंग कर रहा है. राज्य के कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ पर नजर रखी जा रही है. एप में अधिकारियों की उपस्थिति शून्य है। सतना, रीवा समेत 37 जिलों के कलेक्टर फेल हो गए हैं। जिला पंचायत सीईओ की रिपोर्ट भी ठीक नहीं है। सिर्फ 23 जिलों के अधिकारी दफ्तर छोड़कर दौरे पर गए हैं। 28 जिलों के अधिकारी कार्यालय में नहीं पहुंचे।

अधिकारियों को मनरेगा कार्यों का भौतिक निरीक्षण करना था। एसीएस पंचायतराज मलय श्रीवास्तव ने जब 2023 के चार माह की समीक्षा की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। 70 फीसदी कलेक्टर व 26 जिला पंचायत सीईओ ने काम का निरीक्षण तक नहीं किया. रिपोर्ट ठीक से नहीं मिलने पर उन्होंने सभी कलेक्टर व जिप सीईओ को लक्ष्य के अनुरूप नियमित फील्ड विजिट कर अपनी रिपोर्ट एप पर फाइल करने के निर्देश दिए हैं. अब इसकी साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी।

यह लक्ष्य है

राज्य सरकार ने कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा के न्यूनतम 20 दौरे, जिप सीईओ एवं अपर कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के न्यूनतम 20 दौरे तथा जिला सीईओ एवं परियोजना अधिकारी मनरेगा के 30 दौरे का लक्ष्य रखा है.

14 कलेक्टर ने ही किया भ्रमण

छिंदवाड़ा, रायसेन, अलीराजपुर, रतलाम, मुरैना, सिवनी, खरगोन, नीमच, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, जबलपुर, पन्ना, शिवपुरी, बालाघाट के कलेक्टरों ने दौरा किया है. बालाघाट कलेक्टर ने सर्वाधिक 57 निरीक्षण किए। इसके बाद शिवपुरी और पन्ना कलेक्टर 27-27 बार निरीक्षण कर चुके हैं।