Satna News Media

बेमौसम बारिश का दौरा खत्म: आज से बढ़ेगा तापमान, नौतपा से पहले तेवर दिखाएगी गर्मी, 45 डिग्री तक जा सकता है तापमान

 
heat

सतना / रीवा. गर्मी में रिकार्ड रही बारिश का दौरा अब थम चुका है। विंध्य में रविवार से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा और आसमान से बादल छटने के साथ गर्मी फिर अपना असर दिखाएगी।

मई में बारिश का रिकार्ड तोड़ने के बाद आसमान में छाए मुसीबत के बादल अब छठने लगे है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 दिन सतना सहित रीवा संभाग मे मौसम सामान्य रहेगा। दिन और रात के तापमान में तेजी से वृद्धि होगी। इससे अगले सप्ताह तापमान का पारा चढ़ने से गर्मी अपना असर दिखाएगी। जिले में बारिश का दौर थमने के साथ मोसम एकबार फिर करवट ले रहा है। रविवार से तेज धूप के साथ राजस्थान से आने वाली गर्म हवाएं प्रवेश करेगी। इससे तापमान तेजी से उछलेगा। 

6 डिग्री ऊपर गया पारा

बारिश थमने के साथ विगत दो दिन में अधिकतम तापमान मे छह डिग्री सेल्सियस का उछाल दर्ज किया गया है। अगले तीन में दिन दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा।