सड़क हादसों में दो की गई जान, एक घायल मऊगंज और लौर थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना

रीवा. सड़क — दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल है। एक घटना मऊगंज थाना क्षेत्र में हुई। इसमें श्रीकांत पाल उर्फ लल्लू (22) पिता सुशील पाल निवासी उमरी श्रीपति मोटरसाइकिल से मऊगंज बाजार आया था। वापस 'घर लौटते समय वह जैसे ही बरयाकला गांव पहुंचा, तो मऊगंज से पिपराही की तरफ जा रहे चार पहिया वाहन ने ठोकर मार ।। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल पहुंचाया गया।
एक अन्य घटना में पाइपलोड ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत होने की जानकारी मिली है। यह दुर्घटना लौर थाना क्षेत्र के ढनगन गांव के समीप की बताई गई है। लौर थाना क्षेत्र के शिवपुरवा गांव निवासी महिला ललिता जायसवाल पत्नी अर्जुन अपने पुत्र तेजभान के साथ बाइक पर सवार होकर शाहपुर थाना के अतरैला गांव रिश्तेदारों के यहां निमंत्रण में गई थी। वापस जाते समय जैसे ही ढनगन गांव के समीप पहुंची तो प्लास्टिक पाइप लोडकर पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। इससे महिला के सिर में पाइप लगने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा महिला का पुत्र बाल-बाल बच गया। ठोकर मारने वाला ट्रैक्टर ढनगन गांव में जल जोवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य का पाइप ढो रहा था। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कियागया है।