रीवा जिले में दो परिवारों के बीच खूनी झगड़े में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया


रीवा शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत खैरी बस्ती में पुराना विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पुलिस की मानें तो दो परिवारों के बीच चले लठ में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वारदात की सूचना के बाद पहुंची पुलिस सभी को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर गई।
जहां तीन लोगों को मलहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं तीन गंभीर घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरु कर दिया गया है। चोरहटा पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायती आवेदन लेकर मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।
चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यावारिध तिवारी ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बुधवार की शाम एक बार फिर पारस नाथ साकेत और देवीदीन साकेत के लड़के आमने सामने आ गए। दोनों परिवार के बीच जमकर लाठी व डंडे चले। वारदात में पहले पक्ष से सत्यभान साकेत, भाई ज्ञानेन्द्र साकेत और पिता देवीदीन साकेत घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से राकेश साकेत, भाई किसनू साकेत और पिता पारस नाथ साकेत घायल हुए है।
रात में ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद सभी को एंबुलेंस में बैठाकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचा गया। जहां पहले पक्ष से गंभीर रूप से घायल देवीदीन साकेत और दूसरे पक्ष से किसनू साकेत व पारस नाथ साकेत को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। जबकि सत्यभान साकेत, ज्ञानेन्द्र साकेत और राकेश साकेत को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
दोनों पक्षों पर दर्ज होगा काउंटर केस
चोरहटा पुलिस की मानें तो पहले पक्ष की शिकायत पर राकेश साकेत, भाई किसनू साकेत और पिता पारस नाथ साकेत के खिलाफ मामला दर्ज होगा। जबकि दूसरे पक्ष से शिकायत पर सत्यभान साकेत, भाई ज्ञानेन्द्र साकेत और पिता देवीदीन साकेत को आरोपी बनाया जाएगा।