Satna News Media

सेंध लगाकर घुसे चोर: घर से उठा ले गए पेटियां व सूटकेश, बैकुंठपुर थाने के सौर गांव की घटना

 
Theft

सेंध लगाकर घुसे चोर: घर से उठा ले गए पेटियां व सूटकेश, बैकुंठपुर थाने के सौर गांव की घटना रीवा। सेंध लगाकर घुसे चोर, घर से उठा ले गए पेटियां व सूटकेश, बैकुंठपुर थाने के सौर गांव की घटना. उसमें सोने-चांदी के जेवरात और नकदी रखी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना बैकुंठपुर थाने के सौर गांव की है।

बेखौफ बदमाशों ने सौर निवासी अरविंद पांडेय के घर को निशाना बनाया है। देर रात बदमाश दीवार फांदकर अंदर घुसे, कमरों का ताला तोड़ अंदर रखे बक्सों व सूटकेस को उड़ा ले गए। घर से करीब 100 मीटर दूर ले जाकर बक्सों व सूटकेस को तोड़कर 10 हजार रुपए नकद व जेवरात एकत्र कर लिए। पीड़ित परिवार सुबह जब उठा तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा देख हैरान रह गया। बाहर जाकर देखा तो टूटे डिब्बे पड़े हुए थे। उन्होंने इसकी शिकायत तुरंत थाने में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। घटना में किसी गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। जिस पर थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने बताया कि आरोपी अभी तक नहीं मिला है.