Satna News Media

रीवा शहर में चोर मचा रहे आतंक: चोरों ने घर से उड़ाए लाखों रुपए के जेवर, सिटी कोतवाली थाने के ढेकहा मोहल्ले की घटना 
 

 
looted jewelry

सतना न्यूज़ मीडिया | रीवा. चोरों ने शुक्रवार की रात घर में घुसकर अंदर रखे सोने व चांदी के जेवरात पार कर दिए। देर रात चोरों की आहट मिलने पर परिजनों की नींद खुल गई थी। हालांकि तब तक वे फरार हो चुके थे। सिविल लाइन थाने के ढेकहा मोहल्ला निवासी किरण सिंह के घर में देररात चोरों ने धावा बोल दिया।

घटना के समय परिजन अंदर ही सो रहे थे। छत के रास्ते कमरे में आए चोरों ने अलमारी तोड़ी। उसमें करीब दस लाख रुपए कीमत के जेवर रखे हुए थे जो उनके हाथ लग गए। वारदात के बाद जब आरोपी भाग रहे तो परिजनों की नींद खुल गई। उन्होंने छत पर जाकर देखा तो कोई नहीं मिला। नीचे कमरे में आए तो पूरा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी में रखे जेवर गायब थे। पीड़ित परिवार ने थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपियों से जुड़ा कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। उन्होंने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि परिजनों को भनक तक नहीं लग पाई। थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।