एसपी ने संबंधित थाना प्रभारियों को निरीक्षण करने को कहा, पुलिस की दो टीमें खंगाल रहीं नेटवर्क

सिंगरौली. जिला मुख्यालय से लेकर बरगवां, देवसर, व मोरवा में भी कई स्पा सेंटर संचालित हैं। पुलिस अधीक्षक ने इन सेंटरों में भी समय- समय पर औचक निरीक्षण कर थाना प्रभारियों को जांच का निर्देश दिया है। वहीं शुक्रवार को हुई कार्रवाई के मामले में एसपी का कहना है कि यहां गिरफ्तार हुई युवतियां कई दूसरे राज्यों की हैं। जाहिर सी बात है कि यह एक बड़ा नेटवर्क है। पुलिस की दो टीम को नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए लगाया गया है। जल्द ही इस अनैतिक कारोबार में शामिल कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी होगी। शुक्रवार को हुई छापामार कार्रवाई और मिले अनैतिक कारोबार के मद्देनजर पुलिस ने शनिवार को यह आदेश जारी किया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शुक्रवार की कार्रवाई के बाद सभी सेंटर संचालक सतर्क हो गए होंगे, लेकिन आगे इस तरह की गतिविधियों संचालित न हो। इसके लिए थाना प्रभारी सतर्क रहें। निर्देश में एसपी ने यह भी कहा है कि उनकी ओर से भी औचक निरीक्षण कराया जाएगा। निरीक्षण में फिर यह स्थिति मिली तो इसके लिए थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
चर्चा में पहली बार हुई कार्रवाई:
नवागत पुलिस अधीक्षक मो. युसूफ कुरैशी के निर्देश पर जिले में इस तरह की कार्रवाई पहली बार हुई बताई जा रही है। कार्रवाई को लेकर कार्यालयों में शनिवार को खूब चर्चा हुई। साथ ही कई और सेंटरों में इस तरह के अनैतिक कारोबार जारी होने की भी चर्चा सुनने में आई।