Satna News Media

रीवा से बाइक चोरी कर गांव में बेचता था बदमाश, हुआ गिरफ्तार, चोरी की 11 बाइकें बरामद, अन्य की तलाश में रामनगर पहुंची पुलिस

रीवा से बाइक चोरी कर गांव में बेचता था बदमाश, हुआ गिरफ्तार, चोरी की 11 बाइकें बरामद, अन्य की तलाश में रामनगर पहुंची पुलिस
 
bike theft
रीवा. शहर से बाइक चोरी कर देहात में बेचने वाले शातिर बदमाश का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके कब्जे से अब तक दर्जनभर बाइकें बरामद की जा चुकी हैं। अन्य की तलाश अभी जारी है। बदमाशों की यह गैंग पुलिस के लिए लगातार चुनौती बनी हुई थी। शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था। संदेहियों की तलाश कर रही पुलिस के सामने एक चेहरा सामने आया, जो अधिकाशवाहन चोरी की घटनाओं शामिल था। पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटाई तो पहचान शिवम पाठक पिता स्व. भोला प्रसाद 29 निवासी केमार थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के रूप में हुई। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शहर में हुई बाइक चोरी की कई घटनाओं का रहस्य सामने आ गया। उक्त आरोपी काफी समय से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। वह शहर से बाइक चोरी करता था और उसे देहात में ले जाकर पांच से 10 हजार में बेच देता था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से बाइक जब्त की है। इसके अलावा 6 बाइक पुलिस बेला से लेकर आई है। अब तक आरोपी के कब्जे से 11 बाइकें बरामद हो चुकी है और अन्य बाइकों की तलाश में पुलिस टीम सतना के रामनगर गई है। आरोपी 5 से 10 हजार रुपए में बाइक बेचने के बाद कागजात बाद में देने का झांसा देता था। उसके कब्जे से बड़ी संख्या में वाहन पार्ट व औजार बरामद हुए हैं। आशंका है कि उसने कई बाइक खोलकर उनके पार्ट बेचे हैं। फिलहाल, सभी बाइक बरामद करने का प्रयास कर रही है। उसके गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए है, जो अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। उनके पकड़े जाने के बाद चोरी की अन्य बाइकें भी बरामद हो जाएगी।