Satna News Media

रीवा में अपहरण का आरोपी कोर्ट में पेश: दिनदहाड़े अपहरण करने वाले आरोपियों ने पूछताछ में दी कई जानकारियां

रीवा में अपहरण का आरोपी कोर्ट में पेश: दिनदहाड़े अपहरण करने वाले आरोपियों ने पूछताछ में दी कई जानकारियां
 
rewa court

रीवा. दंपती का दिनदहाड़े अपहरण करने वाले आरोपियों ने पूछताछ में कई जानकारियां दी है। उसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

सिटी कोतवाली थाने के रतहरा निवासी धर्मेंद्र तिवारी पिता लवकुश तिवारी सहेबा थाना मनगवां व उनकी पत्नी अंजली तिवारी का चार पहिया वाहन से आए आरोपियों ने अपहरण कर लिया था। उनको। सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पकड़कर दंपती को मुक्त कराया था। घटना के आरोपियों से सिटी कोतवाली थाने में देर रात तक पूछताछ चली। मुख्य रोहन सिंह पिता विजय सिंह 24 वर्ष निवासी रतहरा का युवक सत्तर हजार रुपए उधार लगता था, जिसे वह वापस नहीं कर रहा था। रुपए वसूलने के लिए उसने अपने साथियों के साथ दंपती को जबरदस्ती वाहन में बैठा लिया। बेला के समीप पहुंचकर भाई को फोन लगाकर 70 हजार रुपए देने के लिए बोला, लेकिन भाई ने पैसा न होने की जानकारी दी। फलस्वरूप वे युवक को लेकर सागर जा रहे थे, जहां युवक ने रुपए देने का वायदा किया था। आरोपियों ने पूछताछ में जो जानकारियां दी है उसके आधार पर पुलिस आगे जांच चल रही है। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि रुपए के लेनदेन को लेकर दम्पत्ति का आरोपियों ने अपहरण किया था। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।