Satna News Media

Super Specialty Hospital Rewa : सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विभागों में होगा विस्तार, जानिए पूरी खबर 
 

 
Super Specialty Hospital

सतना न्यूज़ मीडिया | रीवा : रीवा जिला मुख्यालय में वर्तमान में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध तीन चिकित्सालय संचालित हैं. जिसमें सबसे पुराना अस्पताल गांधी मेमोरियल है, इसके बाद कुछ साल पहले संजय गांधी अस्पताल और फिर हाल ही में संचालित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कुछ विशेष विभाग चलाए जा रहे हैं। मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। आने वाले समय में सुविधाओं का विस्तार किया जाए, इसे ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव भेजा गया है। 10 सीटों की स्वीकृति के लिए भेजा गया या प्रस्ताव स्वीकृत होने पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी.

Paramedical Council को भेजा प्रस्ताव

जानकारी के अनुसार न्यूरो सर्जिकल ओटी टेक्निशियन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों की सुविधा बढ़ाने और स्टाफ की कमी को पूरा करने के साथ ही बेहतर प्रशिक्षित स्टाफ तैयार करने के प्रयास शुरू करने जा रहा है. इस कोर्स के संचालन से प्रशिक्षित युवा तैयार किए जाएंगे, जिन्हें मरीजों के इलाज में भागीदारी तय कर लाभ पहुंचाया जाएगा।

बताया गया है कि न्यूरोसर्जरी विभाग में 10 सीटों का प्रस्ताव तैयार कर मध्यप्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल को भेजा गया है. वहां से अप्रूवल मिलने के बाद कोर्स शुरू किए जा सकते हैं। कोर्स 2 साल का होगा, 2 साल रहने के बाद छात्रों को ट्रेनिंग मिलेगी, उसके बाद उन्हें काम भी दिया जा सकता है.

मध्य प्रदेश का पहला संस्थान

रीवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल यह कोर्स शुरू करने वाला प्रदेश का पहला संस्थान होगा। इस कोर्स को करने के बाद छात्र कहीं भी जा सकेंगे और अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी पा सकेंगे। यदि वे रीवा में रहकर सेवा करना चाहते हैं तो उन्हें रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कार्य करने का भी मौका दिया जाएगा।