Satna News Media

तस्करो के हौसले बुलंद: रीवा में गांजा-कोरेक्स के बाद स्मैक-ब्राउन शुगर की तस्करी शुरू, 3 आरोपी गिरफ्तार

रीवा जिले में देशी शराब और गांजा-कोरेक्स के बाद अब स्मैक और ब्राउन शुगर का नशा गांव-गांव में फैल गया है. यह खुलासा मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में किया गया है. इधर एसपी नवनीत भसीन ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसमें स्मैक और ब्राउन शुगर की कई शिकायतें
 
तस्करो के हौसले बुलंद: रीवा में गांजा-कोरेक्स के बाद स्मैक-ब्राउन शुगर की तस्करी शुरू, 3 आरोपी गिरफ्तार
तस्करो के हौसले बुलंद: रीवा में गांजा-कोरेक्स के बाद स्मैक-ब्राउन शुगर की तस्करी शुरू, 3 आरोपी गिरफ्तार

रीवा जिले में देशी शराब और गांजा-कोरेक्स के बाद अब स्मैक और ब्राउन शुगर का नशा गांव-गांव में फैल गया है. यह खुलासा मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में किया गया है. इधर एसपी नवनीत भसीन ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसमें स्मैक और ब्राउन शुगर की कई शिकायतें मिली हैं.

ऐसे में चोरहाटा पुलिस व सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को नशीला पदार्थ समेत गिरफ्तार किया है.

Brian Austin Green shares rare pics of kids and girlfriend

चोरहाटा : फेरी लगाकर स्मैक बेचते थे

नौबस्ता चौकी प्रभारी मनोज गौतम ने बताया कि आरोपी राजेश प्रताप सिंह परिहार पुत्र कृष्ण प्रताप 37 वर्षीय गांव बरती-छिबौरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना को फेरी लगाकर स्मैक बेचता था. मुखबिर की सूचना पर वह 5.5 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। जब्त स्मैक की कीमत बाजार में 11 हजार रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में बताया गया कि शहर से देहात में जाने के बाद वह इलेक्ट्रॉनिक तराजू से नाप कर नशीली दवाओं का कारोबार करता था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

The Nike Air Force 1 Low “Beef And Broccoli” Release date

कोतवाली : ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए दो तस्कर

नगर कोतवाली थाना प्रभारी एपी सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लोही गांव के पास ब्राउन शुगर के साथ बाइक सवार दो आरोपी खड़े हैं. संबंधित स्थान पर छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में एक आरोपी आशीष दुबे पुत्र सुनील निवासी खम्हा और दूसरा प्रभाकर उर्फ ​​बिट्टू जायसवाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी है। जेब में तलाशी लेने पर 2.41 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। जिसकी बाजार कीमत 15000 रुपये है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर लिया गया है।

Look: Favorite NFL Cheerleader Sports Illustrated Swimsuit Photos

सोहागी : कोरेक्स बेचने वाला मेडिकल ऑपरेटर गिरफ्तार

सोहागी थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने अडगड़ नाथ मंदिर के पास चेकिंग की. फिर साइबर सेल की मदद से बाइक नंबर एमपी 17 एमवी 3616 को रोका गया। बैग की जांच करने पर आरोपी ने अपना नाम प्रेम कुशवाहा पुत्र वीरेंद्र कुमार 36 वर्षीय मझिगवां बताया। बताया कि वह 21 वर्षीय अवरार मोहम्मद पुत्र महिनुद्दीन अंसारी निवासी पेडरिया देही थाना लौर से कोरेक्स लाया है. ऐसे में दुकान पर छापेमारी कर काफ् सरफ के 33 टुकड़े जब्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.

NFL World Reacts To The Gisele Bundchen ‘Hint’ News

सिविल लाइन : कबड्डी मोहल्ला में नुक्कड़ नाटक

सिविल लाइन थाना अंतर्गत कबड्डी मोहल्ला में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। जहां नशा रोकथाम और सामाजिक कुरीतियों के बारे में जानकारी दी गई। समाजसेवियों ने नशे से दूर रहने, नशा करने वालों, नशा करने वालों की जानकारी देने की अपील की। साथ ही महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी सलाह दी गई। मोहल्ले के सभी लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। मोबाइल नंबर 9479997171 पर नशे या किसी अवैध गतिविधि की सूचना दी जा सकती है।