RTO विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान नियमों की अनदेखी करने पर वाहन चालकों पर कार्रवाई, 6 बसें जब्त
RTO विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान नियमों की अनदेखी करने पर वाहन चालकों पर कार्रवाई, 6 बसें जब्त
May 16, 2023, 10:42 IST

रीवा. नियमों की अनदेखी करने. वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान जारी है। आरटीओ अमले ने सोमवार को नियमों की अनदेखी पर आधा दर्जन बसें जब्त की हैं, आरटीओ विभाग के सुरक्षा स्क्वाड ने मनिकवार रोड पर चेकिंग लगाकर 6 बसें जब्त की हैं। इनमें निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। रेट सूची, फास्टेड बाक्स सहित अन्य मापदण्डों का पालन नहीं किया जा रहा था। फलस्वरूप अधिकारियों ने सभी बसों को जब्त कर लिया। उनके खिलाफ प्रकरण तैयार कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय ने तीन बसों पर 73 हजार रुपए का जुर्माना किया है।
टैक्स न चुकाने पर हाइवा वाहन जब्त
इस दौरान गिट्टी लोड डंपर (एमपी 17 जी 1964) जब्त कर मनिकवार चौकी में खड़ा करा दिया है। चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं थे। इस वाहन का 4.81 लाख टैक्स शेष है।