Rews News: सब्जी किसानों से बाजार बैठकी के नाम पर वसूली, किसानों ने बिछिया थाने में पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

रीवा. बाजार बैठकी के नाम पर किसान लुटने को मजबूर हैं। प्रतिदिन सब्जी बेचने आने वाले किसानों के साथ बाजार बैठकी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। शिकायत के बाद भी नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर शनिवार को किसानों ने थाने की शरण ली है। उन्होंने बिछिया थाने में शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई करने की मांग की है।
बिछिया थाने के रौरा गांव में काफी संख्या में किसान सब्जी की खेती करते हैं। प्रतिदिन निकलने वाली सब्जी को वे मंडी में बिक्री करने जाते हैं। किसानों से शहर के अलग-अलग हिस्सों में बाजार बैठकी के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। किसानों को बाजार बैठकी की वसूली से मुक्त रखा गया है, लेकिन ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा उनको रोक लिया जाता है और जबरदस्ती मनमाना पैसा देने के लिए मजबूर किया जाता है। पैसा न देने पर उनके साथ अभद्रता करने पर आमदा हो जाते हैं। प्रतिदिन सैकड़ों किसान बाजार बैठकी के नाम पर लुटने को मजबूर हैं। किसानों ने इसकी शिकायत नगर निगम में कीं थी, लेकिन मनमानी पर अंकुश नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने बिछिया थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने अब पूरे मामले की जांच कर रही है। इस दौरान जेपी कुशवाहा ने बताया कि प्रतिदिन काफी संख्या में किसान लूट का शिकार होते हैं। किसानों से बाजार बैठकी के नाम पर मनमानी वसूली की जाती है जिसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।