Rewa RTO की दबिश: 9 यात्री बसों पर चालानी कार्रवाई, 48 वाहनों से वसूला जुर्माना
Rewa RTO की दबिश: 9 यात्री बसों पर चालानी कार्रवाई, 48 वाहनों से वसूला जुर्माना
May 19, 2023, 10:16 IST

रीवा । Rewa RTO की दबिश: 9 यात्री बसों पर चालानी कार्रवाई, 48 वाहनों से वसूला जुर्माना, परिवहन विभाग रीवा द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान रीवा, हनुमना एवं चाकघाट में वाहनों की चेकिंग की गयी. इसमें परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर नौ यात्री बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही परिवहन सुरक्षा दस्ते रीवा ने जवा प्रयागराज मार्ग पर बिना परमिट ट्रेलर व बिना दस्तावेज के पाए गए दो अन्य वाहनों को जब्त किया है. चेकिंग के दौरान कंपाउंडिंग शुल्क के रूप में 48 वाहनों से 2 लाख 76 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है. इसके अलावा मई माह में करीब नौ लाख रुपये का बकाया टैक्स जमा किया गया था.