Rewa News: हाइवा वाहन को टक्कर मारकर ट्रक पलटा खलासी घायल, सिटी कोतवाली के रीठी के समीप हादसा

रीवा हाइवा को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में खलासी घायल हुआ है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है जिसने रांग साइड में आकर हाइवा वाहन को टक्कर मारी थी।
गुढ़ तरफ से एक ट्रक राखड़ लोड करके बेला जा रहा था। दोपहर करीब 12 बजे वह जैसे ही सिटी कोतवाली थाने के रीठी गांव के समीप पहुंचा तभी चालक नियंत्रण खो बैठा। ट्रक ने सामने से आ रहे हाइवा वाहन को टक्कर मारी और सीधे जाकर पलट गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने तत्काल खलासी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। हादसे में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। करीब एक किमी पहले से ट्रक लहरा रहा था जो सीधे हाइवा के समीप आकर पलट गया। गनीमत रही कि हाइवा चालक ने गाड़ी को सड़क के किनारे तरफ मोड़ दिया जिससे बड़ा हादसा टल गया