Rewa News: वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए परिवार का घर साफ कर गए चोर, गढ़ थाने के लौरी नं. 3 में चोरों का आतंक

रीवा. Rewa News: वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए परिवार का घर साफ कर गए चोर, गढ़ थाने के लौरी नं. 3 में चोरों का आतंक, वैवाहिक आयोजनों का फायदा उठाकर चोरों की गैंग आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रही है। एक परिवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था और चोर उसका पूरा घर साफ कर गए। वापस आने पर उनको घटना का पता चला। बुधवार की सुबह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। गढ़ थाने के लौरी नं. 3 निवासी विजयपाल पटेल पिता रघुवीर पटेल अपनी पत्नी ममता पटेल के साथ रात करीब नौ बजे गांव में आयोजित वैवाहिक आयोजन में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर में धावा बोल दिया। मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए और पूरे घर की तलाशी ली। पेटियों को तोड़ा, जिसमें रखी 12 व 4 लॉकेट की चार मनचली, 6 जोड़ी पायल, 22 हजार रुपए नकद उनके हाथ लग गए। चोर घर में रखी टीवी, मोबाइल व घी का डिब्बा भी उठा ले गए। रात करीब बारह बजे परिजन जब वापस लौटकर आए तो उनके घर का सारा सामान गायब था। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पीड़ितों ने सुबह थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही कि वारदात में स्थानीय नशेडियों का हाथ है जो पूरी रात तफरी करते हैं और सूने घरों की तलाश में रहते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।