Satna News Media

Rewa News: दिनदहाड़े चोरों ने घर का चटकाया ताला, 10 हजार नकद, दो मोबाइल सहित जेवर चोरी

Rewa News: दिनदहाड़े चोरों ने घर का चटकाया ताला, 10 हजार नकद, दो मोबाइल सहित जेवर चोरी
 
chori
रीवा. चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर सनसनी फैला दी। चोर घर में रखा लाखों रुपए कीमत का सामान लेकर चंपत हो गए। पीड़ित ने शिकायत थाने में दर्ज करवा दी है, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। लौर थाने के ग्राम नौढ़िया निवासी रीता यादव पति कमलेश यादव के सूने घर में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता अपने परिवार सहित घर में ताला बंद कर बाहर चली गई थी। इस दौरान सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने घर का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हो गए। घर में रखी पेटियों को तोड़ा जिसमें सोने व चांदी के जेवरात, 10500 रुपए नकद रखे थे जो चोरों के हाथ लग गए। अलमारी में दो मोबाइल रखे थे जिसे भी लेकर चोर आराम से चंपत हो गए और किसी को भनक तक नहीं लग पाई। पीड़िता कुछ देर बाद जब वापस लौटकर आई तो घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखा पूरा सामान गायब था। उन्होंने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।