Rewa News: तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में घुसी, गढ़ थाने के कटरा बायपास के समीप हुआ हादसा

रीवा. तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खाई में घुस गई। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार लोगों को मामूली चोट आई है।
पक्षीराज ट्रेवल्स की यात्री बस एमपी 07 जेडएफ 5499 छत्तीसगढ़ से लखनऊ बुकिंग लेकर जा रही थी। सुबह बस जैसे ही गढ़ थाने के कटरा बायपास के समीप पहुंची तभी अचानक बेकाबू हो गई। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खाई में घुस गई। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय अधिकांश यात्री बस के अंदर सो रहे थे। जैसे ही यह हादसा हुआ तो चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। सभी यात्री प्राथमिक उपचार करवाकर गंतव्य की ओर रवाना हो गए। फिलहाल हादसे के कारण सामने नहीं आए हैं।
मोपेड से गिरकर घायल महिला की मौतः पुत्र के साथ मोपेड में सवार होकर गिरने से घायल महिला की मौत हो गई। रन्नू कोल पति • यज्ञशरण कोल निवासी मझिगवां थाना देवतालाब अपने पुत्र के साथ मोपेड से जा रही थी। अचानक स्पीड ब्रेकर आने से महिला उछलकर चलती गाड़ी से नीचे गिर गई। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उसकी मौत हो गई .