Satna News Media

Rewa News: पार्किंग वसूली करने वालों की दादागिरी ठेकेदार व गुर्गों ने एसएएफ जवानों से की गाली-गलौज, मामला दर्ज

 
Rani Talab

रीवा. पार्किंग वसूली करने वाले ठेकेदार और उसके गुर्गों ने सोमवार को एसएएफ जवानों के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता की है। आरोपी लोगों के साथ अभद्रता कर रहे थे, जिस पर एसएएफ जवान द्वारा मना करने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया है। सिटी कोतवाली थाने के रानी तालाब मंदिर की घटना बताई जा रही है।

यहां सुरक्षा के लिए एसएएफ जवानों की ड्यूटी रहती हैं, जो हर समय परिसर में ड्यूटी करते है। सोमवार की दोपहर एसएएफ जवान ड्यूटी कर रहे थे तभी पार्किंग में ठेकेदार व उसके गुर्गे अवैध वसूली को लेकर लोगों से अभद्रता कर रहे थे। एसएएफ जवान ने उनको रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिसकर्मी से ही उलझ गए और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। घटना से मंदिर परिसर में हंगामा मच गया। बाद में जब अन्य पुलिसकर्मी वहां आए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

आए दिन होता विवाद

मंदिर परिसर में पार्किंग की अवैध वसूली को लेकर आए दिन यहां विवाद होता है। रामी तालाब पार्क में कोफी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं जो अपने वाहन मंदिर परिसर में खड़ा करते हैं। इनके साथ पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। यदि वे विरोध करते हैं तो ठेकेदार के कर्मचारी मारपीट पर आमदा हो जाते हैं। हैरानी की बात यह कि नगर निगम अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।