Satna News Media

Rewa News: अचानक गरज-चमक के साथ बारिश हुई वही आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाएं झुलसीं

Rewa News: अचानक गरज-चमक के साथ बारिश हुई वही आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाएं झुलसीं
 
thunder

अचानक गरज-चमक के साथ बारिश हुई वही आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाएं झुलसीं

रीवा. नईगढ़ी क्षेत्र में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाएं झुलस गई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। बुधवार शाम यहां अचानक गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई और जुड़निया मुरली गांव में घर में गाज गिर गई। जिसकी चपेट में आने से उमा पटेल पति गजाधर पटेल 35 झुलस गई। परिजनों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहीं जोरौट गांव में एक घर की दीवार में आकाशीय बिजली गिरने से अंदर बैठी दो महिलाएं झुलस गई। इनमें सरोज आदिवासी पति स्वयंवर प्रसाद एवं श्यामकली आदिवासी पति श्यामलाल को अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है।