Satna News Media

Rewa News: 6 साल बाद खुला हत्या का राज, छेड़छाड़ का विरोध करने पर तवा को मार डाला, फंसने के डर से गला दबाया और आग से जलाया

 
rewa news

रीवा जिले में 6 साल बाद किशोरी की हत्या का राज खुला है. पुलिस का कहना है कि 16 वर्षीय किशोरी की मां का प्रेमी अक्सर उसके घर आया करता था। वह लड़की पर बुरी नजर रखता था। घटना वाले दिन आरोपी के घर बारात आई थी। ऐसे में बच्ची की मां और पिता उसके घर में काम कर रहे थे.

आरोपी मौका पाकर युवती के घर आ गया। इसके बाद वह छेड़खानी करने लगा। युवती ने विरोध किया तो उसने तवे पर टक्कर मार दी। बुजुर्ग आरोपी को लगा कि वह फंस जाएगा। ऐसे में बच्ची की गला दबा कर हत्या कर दी गई. इसके बाद मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। ऐसे में परिजनों ने इसे आत्महत्या मानते हुए पुलिस को सूचना दी।

इस तरह हुआ खुलासा

एसपी विवेक सिंह ने बताया कि छह जून 2017 को 16 वर्षीय टिंकी कोल (बदला हुआ नाम) संदिग्ध हालत में जला हुआ मिला था. परिजनों ने इसे आत्महत्या मानते हुए मऊगंज पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मौत का कारण आत्महत्या नहीं बल्कि आत्महत्या बताया है। ऐसे में धारा 302 को तीन साल बाद बढ़ाया गया।

एसडीओपी ने तीन साल बाद नए तरीके से जांच की

एएसपी मऊगंज विवेक कुमार लाल ने मामले की जांच एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे को सौंपी है. उन्होंने तीन साल बाद नए तरीके से जांच शुरू की। पहले मृतका की मां का बयान लिया, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिली। तब ग्रामीणों ने बताया कि गांव फूलकरन सिंह निवासी स्वर्गीय बुद्धिहार सिंह का पुत्र 51 वर्षीय नरेंद्र सिंह उर्फ बब्बू अक्सर मृतक के घर आया जाया करता था. तभी पुलिस का शक आरोपी पर जागा। लेकिन वह फरार चल रहा था।

6 मिनट में खुला 6 साल पुराना मामला

एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे ने बताया कि नरेंद्र सिंह उर्फ बब्बू की कुंडली तैयार कर ली गई है. वह 5 मई को मऊगंज कस्बे में पेश हुआ था। ऐसे में टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तवा व बाइक जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया है।