Satna News Media

Rewa News: दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, चांदी का सिक्का और नकदी बरामद 

 
Rewa News

रीवा. दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी गए नकद रुपए व चांदी का सिक्का बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों की अन्य घटनाओं में भूमिका जांच रही है। अमहिया थाने के उपभोक्ता भंडार काम्पलेक्स स्थित दुकान को बदमाशों ने निशाना बनाया था। काउंटर तोड़कर उसमें रखे नकद रुपए व चांदी का सिक्का चोरी कर लिया था, जिसकी शिकायत पीड़ित वैभव दुबे पिता डॉ. अमरनाथ दुबे निवासी घोघर ने थाने में दर्ज कराई थी। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कबूल लिया। आरोपी सैफ अंसारी उर्फ लल्ला पिता खालिक अंसारी 20 कटरा, फैज खान उर्फ फैजल पिता अब्दुल शाहिद 22 व एक नाबालिग शामिल है।

मां ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

आरोपी सैफ की मां नजमा बानो ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने यह शिकायत एसपी से की है। बताया कि अमहिया थाने की पुलिस पर उसके साथ मारपीट कर रुपए देने का दबाव बना रही है। पीड़िता ने निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।