Rewa News: गोवंश ले जा रहे आरोपियों को लोगों ने पकड़ा, पुलिस पहुंची, सोहागी थाने के ककरहा के पास की घटना, मामला दर्ज

रायपुर सोनोरी. कुरतापूर्वक गौवंशों को लेकर आरोपियों को लोगों ने पकड़ लिया जिन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपियों के कब्जे से गौवंशों को जब्त कर पुलिस ने गौशाला में शिफ्ट करवा दिया है। सोहागी थाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में गौवंशों को एकत्र कर आरोपी पैदल उन्हें पहाड़ के रास्ते लेकर जा रहे थे। इस बात की जानकारी मिलने गौसेवक मोहन मिश्रा कार्यकर्ताओं के साथ उनको रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनको हिरासत में ले लिया।
आरोपी करीब आधा सैकड़ा जानवरों को लेकर जा रहे थे जिनमें से कुछ जानवर जंगलों की तरफ चले गए। करीब 40 के लगभग जानवर पुलिस को मिले हैं जिन्हें 'गौशालाओं में शिफ्ट करवा दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें महेश पाण्डेय निवासी अमिलिया सीधी, जय चौबे निवासी बारी थाना सोहागी, अम्बिका चौबे, रामायण पटेल निवासी चिरांव थाना कोरांव जिला प्रयागराज, बनवारीलाल पटेल निवासी 'ककरहा शामिल है। दो आरोपी महेश पाण्डेय व रामायण पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनसे पशु तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।