Rewa News: पेंशनर्स को मिलेगा एक वर्ष की वेतनवृद्धि का लाभ

पेंशनर्स को मिलेगा एक वर्ष की वेतनवृद्धि का लाभ
रीवा, पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा रीवा के अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि ऐसे पेंशनर जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो जाते हैं उन्हें एक वेतनवृद्धि का लाभ नहीं मिल पाने से पेंशन में नुकसान उठाना पड़ रहा है। यह मांग पेंशनर एसो. द्वारा शासन से लम्बे समय से की जा रही थी। अभी तक शासन द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया गया, जिसे लेकर पेंशनरों द्वारा न्यायालय में प्रकरण दायर किया गया था। उच्च न्यायालय ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले ऐसे सभी पेंशनरों को इसका आर्थिक लाभ अगली वेतनवृद्धि जोड़कर देने का फैसला जारी किया है। जिला शाखा रीवा के अध्यक्ष ओम प्रकाश बुधौलिया ने कहा कि सरकार उच्च न्यायालय एवं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए वित्त विभाग से शीघ्र आदेश जारी कराए।