Satna News Media

Rewa News : MPPSC पहली पाली में 6216, दूसरी में 6165 अभ्यर्थी शामिल, शहर के 19 केन्द्रों में हुई PSC परीक्षा, 2066 अनुपस्थित रहे छात्र 

Rewa News : MPPSC पहली पाली में 6216, दूसरी में 6165 अभ्यर्थी शामिल,  शहर के 19 केन्द्रों में हुई PSC परीक्षा, 2066 अनुपस्थित रहे छात्र 
 
NEET-UG Exam

रीवा राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा शहर के 19 केंद्रों पर हुई थी. सभी जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा के लिए 8231 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। यह परीक्षा दो पालियों में हुई है। पहली पाली में 6216 परीक्षार्थी शामिल हुए, 2015 अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में 6165 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 2066 अनुपस्थित रहे। यानी करीब 25 फीसदी प्रतिभागियों ने खुद को डिस्टेंस किया।

परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने कहा कि प्रश्नपत्र कठिन नहीं था। तैयारी के हिसाब से सवाल पूछे गए थे। कोमल पांडेय ने कहा, जिस तरह का प्रश्नपत्र था, उसके सहित अन्य परीक्षार्थियों ने भी सही उत्तर दिए हैं, ऐसे में मेरिट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. उधर राजबहोर कुशवाहा ने कहा कि उम्र के हिसाब से वह आखिरी बार परीक्षा दे रहे हैं, उम्मीद है कि रिजल्ट बेहतर रहेगा.

चौथा अटेम्प्ट दे रहीं स्वाति सिंह

कहा, इस बार का पेपर आसान था। अब कट ऑफ 80 से ऊपर जा सकता है। परीक्षा हॉल में बस। यह सख्त था। यहां तक कि माला और चाबियां भी बाहर ही रख दी गईं। जबकि विभा तिवारी ने कहा, एई के सवाल कठिन थे। इस परीक्षा में कई लोग अनुपस्थित दिखे। इसका कारण मौसम भी हो सकता है। गर्मी के अनुकूल पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।

तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने भी इस बार पीएससी की परीक्षा दी थी। उन्होंने बताया कि ओवर ऑल क्वेश्चन पेपर काफी आसान रहा। इस बार मार्किंग पाठकों और अनुभवी लोगों के लिए ठीक रहेगी। मध्य प्रदेश से जुड़े कई सवाल थे। पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न थे और राज्य की तीन इकाइयों के कारण अधिक प्रश्न थे। कोटेशन से संबंधित प्रश्न कुछ कठिन रहे होंगे। 80 कट ऑफ होगी।

किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं 

भीषण गर्मी और विवाह कार्यक्रमों के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जो परीक्षा केंद्रों में उपस्थित हुए हैं, उन्हें प्रवेश देने के लिए बारीकी से जांच की जा रही है। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं थी। प्रवेश पत्र व पेन के अलावा अन्य सभी सामग्री बाहर रखी थी। इस वजह से जांच में भी काफी समय लग गया। प्रभारी उपजिलाधिकारी संजीव पाण्डेय ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा को लेकर पहले ही गाइडलाइन तय हो चुकी थी. सभी केंद्रों को इसका पालन करने का निर्देश दिया गया। ताकि परीक्षा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।