Satna News Media

Rewa News: जवा ग्रामीण अंचलों में अतिक्रमण हटवाने में नहीं ली जा रही रुचि, अतिक्रमण के चलते हो रहीं सड़क दुर्घटनाएं

Rewa News: जवा ग्रामीण अंचलों में अतिक्रमण हटवाने में नहीं ली जा रही रुचि, अतिक्रमण के चलते हो रहीं सड़क दुर्घटनाएं

 
Jawa

जवा। ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण के कारण सड़कें सिमटती जा रही हैं। और सड़क दुर्घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

जवा से इटौरी मार्ग पर भक्त मोड़, मनोहरा तालाब मोड़, मड़ईचा मोड़ जहां सड़क पर अतिक्रमण किया गया है। वहां तैयार किए गए बबूल, बर्र और अन्य झाड़ीदार पेड़ों के कारण वे घातक अंधे मोड़ बन गए हैं। इसी तरह जवा से ल्यूक मार्ग पर शीतलाहा पर सड़क किनारे ठेले, नगवां गांव के मोड़ पर सड़क पर अतिक्रमण, जीवन ज्योति स्कूल के सामने झाड़ियां, सिगमा मोड़ पर खरपटा गांव, स्कूल के सामने कटंगी राजेश्वरी प्रसाद मिश्र का मकान है. सड़क के किनारे पेड़ लगाकर और आसपास निर्माण सामग्री फैलाकर अतिक्रमण किया गया है। जिससे कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। तमाम अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग, प्रधानमंत्री सड़क विभाग और राजस्व विभाग हाथ खींच रहा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जवा अध्यक्ष धनेंद्र द्विवेदी, कांग्रेस नेता शिवबालक पांडे, राम प्रभाव विश्वकर्मा, तरुणेंद्र द्विवेदी, पप्पू खान, धनेंद्र नाथू पांडेय, बृजेंद्र नाथ द्विवेदी, लाखन सिंह, प्रभाकर पटेल, रामनरेश तिवारी, देवेंद्र मिश्रा, राम बदन सिंह, बाली करण मिश्रा गोपाल सिंह ने मांग की है कि सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाया जाए और पेड़ों की छंटाई की जाए ताकि यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें.

कब सुधरेगी बघेड़ी-सतपुरा की सड़कें?

चाकघाट। त्योंथर होते हुए थमास नदी के उस पार बघेड़ी से सतपुड़ा पडीवर अमिलकोनी जाने वाली सड़क की हालत बेहद दयनीय है। प्रथम दृष्टया बघेड़ी से प्रवेश करते ही बिजलीघर के आसपास की सड़कें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि बाइक सवार गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं. साथ ही नाले का गंदा पानी भी सड़क पर बहता है। कुछ स्थानों पर नगर परिषद चाकघाट द्वारा नालों का निर्माण कराया गया था, लेकिन वह उखड़ गए हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि मानसून से पहले इन जर्जर सड़कों की मरम्मत करा दी जाए, ताकि लोग आसानी से आ-जा सकें और अपनी जान बचा सकें.