Rewa News: रीवा में मनरेगा योजना अंतर्गत आधार कार्ड से लिंक कराने में लापरवाही पर, एक साथ 86 अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस

सतना न्यूज़ मीडिया | मनरेगा योजना के तहत पंजीकृत जॉब कार्ड धारकों को आधार कार्ड से जोड़ने में लापरवाही का खामियाजा जिले के 86 पंचायत सचिवों व दो अपर कार्यक्रम अधिकारियों को भुगतना पड़ सकता है. सीईओ जिला पंचायत रीवा ने संबंधित को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एकतरफा कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मालूम हो कि महात्मा गांधी मनरेगा योजना के तहत सरकार की ओर से सभी भुगतान आधार आधारित करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके दृष्टिगत रीवा जिले के अंतर्गत सभी जॉब कार्ड धारकों का आधार मनरेगा पोर्टल पर दर्ज किया जाना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 2.82 लाख जॉब कार्ड धारकों में से मनरेगा पोर्टल पर केवल 1.73 लाख जॉब कार्ड धारकों का सत्यापन किया गया है.
शेष 90 हजार मजदूरों के आधार का मनरेगा पोर्टल में सत्यापन होना बाकी है। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा डॉ. सौरभ संजय सोनवणे ने निर्देश दिया है कि यदि 03 दिन के भीतर मनरेगा पोर्टल पर आधार का शत-प्रतिशत सत्यापन नहीं किया जाता है तो संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
दरअसल, आधार सत्यापन नहीं होने से नियोजित मजदूरों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. जिपं सीईओ ने इसे संज्ञान में लेते हुए सभी ग्राम पंचायतों में जॉब कार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए सभी जनपद सीईओ व अपर कार्यक्रम अधिकारी व उपयंत्रियों को फटकार लगाई है. किसी भी प्रकार के फरार होने की स्थिति में संबंधित उपयंत्री को जिम्मेवार ठहराया जाएगा, जिस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कहां कितने पंचायत सचिव
जॉब कार्ड को आधार से जोड़ने में लापरवाही बरतने पर जिन पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की जानी है उनमें गंगेव 9, हनुमना 12, जवा 9, मऊगंज 13, नईगढ़ी 4, रायपुर करचू 11, रीवा 9, सिरमौर 11, त्योंथर 8 कुल 86 पंचायत हैं। हैं। सचिव शामिल हैं।