Rewa News: तेज रफ्तार बाइक ट्रक में घुसी, बैंक कर्मचारी मृत, सिरमौर थाना क्षेत्र की घटना

रीवा. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे घुस गई। हादसे में बाइक चला रहे बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया। साथ ही मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू की दी। गढ़ थाना क्षेत्र के देवास गांव निवासी शिवकुमार साकेत पिता शिवबहोर 28 शनिवार रात बाइक में सवार होकर अपने घर से नादा गांव जा रहे थे। रात करीब 10 बजे वह जैसे ही सिरमौर थाने के उमरी मोड़ के समीप पहुंचे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार बाइक ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई और बैंककर्मी का सिर ट्रक से टकरा गया, जिस कारण मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक सामने से कोई वाहन आ गया होगा, जिसे बचाने के चक्कर में बाइक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी तेज प्रताप सिंह ने बताया, प्रारंभिक जांच में हादसे के कारण सामने नहीं आए है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी