Satna News Media

Rewa News: दो खरीदार सहित बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, चोरी के 13 वाहन भी जब्त, सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
 

Rewa News: दो खरीदार सहित बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, चोरी के 13 वाहन भी जब्त, सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
 
 
bike theft

रीवा । Rewa News: दो खरीदार सहित बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, चोरी के 13 वाहन भी जब्त, सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस द्वारा पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन से अधिक बाइक बरामद की गई है। बदमाशों ने चोरी की इन बाइक्स को अलग-अलग इलाकों में बेच दिया था। वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अमहिया थाना पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों व दो खरीददारों को गिरफ्तार कर 13 बाइक बरामद की है. इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर वाहन मालिकों की पहचान की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में पवन सिंह पिता श्रीनिवास निवासी खैरा थाना चोरहटा, प्रताप सिंह पिता नरेंद्र सिंह 25 निवासी बेल्हा थाना चोरहटा, खरीदार मैकेनिक इलियास उर्फ पप्पू पिता शेख रहीमुद्दीन 40 वर्ष निवासी बैजनाथ थाना चोरहटा व ज्ञानेंद्र त्रिपाठी पिता बीरबल त्रिपाठी 35 वर्ष शामिल हैं. निवासी सगौनी थाना रामपुर। बघेलन शामिल हैं। उसने सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक बाइक भी चुराई थी। सोमवार को खरीदारों के कब्जे से चार बाइक बरामद की गई। बाइक मालिकों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आरटीओ विभाग से इस संबंध में जानकारी मांगी है।

cctv camera के सामने बाइक पार्क करें

एएसपी अनिल सोनकर ने कहा, बाइक चोरी करने वाले बदमाशों से सावधान रहने की जरूरत है. अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें और उनके ताले ठीक रखें। अपनी बाइक वहीं पार्क करें जहां आसपास सीसीटीवी कैमरे हों।