Rewa News: आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई रीवा के सिरमौर में घर के अंदर बन रही 77 बल्क लीटर शराब जब्त

आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रीवा जिले में 77 बल्क लीटर अवैध देशी व विदेशी शराब जब्त की है. वहीं, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. बताया गया कि रविवार की सुबह चार बजे मुखबिर से आबकारी विभाग के पास भारी मात्रा में शराब का स्टॉक होने की सूचना मिली. ऐसे में इसकी सूचना तत्काल कलेक्टर प्रतिभा पाल व एसपी विवेक सिंह को दी गई.
इसके बाद टीम गठित कर आरोपी के सिरमौर स्थित घर पर छापेमारी की गई. संयुक्त टीम में आबकारी विभाग, पुलिस विभाग व राजस्व के अधिकारी शामिल रहे। गठित टीम ने सात मई की सुबह छह बजे आरोपी के घर का दरवाजा खटखटाया। गेट खुलते ही घर में कोहराम मच गया। आबकारी व पुलिस की टीम ने घर व दुकान के अलग-अलग कमरों में तलाशी शुरू की. कार्रवाई देख बच्चे व बुजुर्ग सहम गए।
अफसरों के होश उड़ गए
आबकारी विभाग की उपनिरीक्षक शबनम खान ने बताया कि सिरमौर वार्ड नंबर दो निवासी 35 वर्षीय रत्नेश गुप्ता पुत्र रामसुमिरन गुप्ता के यहां छापेमारी की गयी है. घर और दुकान की तलाशी के दौरान 77.55 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी. . वहीं कई बोरियों और कार्टून से भारी मात्रा में ढक्कन और शीशियां मिली हैं. ऐसा प्रतीत हुआ कि शराब कंपनी संचालित हो रही थी।
किराना दुकान की आड़ में दवा बेचता था
सूत्रों में चर्चा है कि रत्नेश गुप्ता इलाके का शातिर शराब तस्कर है। वह घर में किराना दुकान चलाने की आड़ में नशा बेचता था। लेकिन स्थानीय पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। जब सिरमौर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मुखबिर ने गोपनीय सूचना आबकारी विभाग रीवा को भेज दी. इसके बाद जिला मुख्यालय से टीम कार्रवाई करने पहुंची। शुरुआत में स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी गई।
पुलिस रिमांड में लिया आरोपी
एसडीओपी सिरमौर नवीन तिवारी, इंस्पेक्टर तेजभान सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक शबनम खान, आबकारी एसआई अभिषेक त्रिपाठी समेत 10 सदस्यीय टीम ने शराब की होर्डिंग का भंडाफोड़ किया. दावा है कि आबकारी टीम ने बेसमेंट में बने एक मकान में छापेमारी कर अवैध शराब का धंधा पकड़ा है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है।
50 लीटर से ऊपर के मामलों में कोर्ट जमानत
सब इंस्पेक्टर शबनम खान के अनुसार रत्नेश गुप्ता के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 50 लीटर से ऊपर की शराब में कोर्ट से जमानत है। भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब की नई खाली बोतलें व नए ढक्कन मिलने पर बड़ा नेटवर्क बनने की संभावना है। ऐसे में अन्य पहलुओं की जांच चल रही है। रिमांड के बाद आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की जाएगी।