Rewa News: मानदेय बढ़ोतरी की मांग, ग्राम रोजगार सहायकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सामूहिक रूप से सौंपे इस्तीफे

रीवा. ग्राम रोजगार सहायकों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंप दिया। कहा, वह अप्रेल से अपनी मांगों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते अब सामूहिक इस्तीफा देकर अंशकालिक संविदा नियुक्ति से मुक्ति चाहते हैं। रोजगार सहायकों का कहना है कि महंगाई के दौर में वह नौ हजार रुपए प्रतिमाह के मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। इतनी महंगाई में परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। बीते छह वर्ष से मानदेय में किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं की गई। सरकार से लगातार मांग उठा रहे हैं, लेकिन लगातार अनदेखी की जा रही है। डेढ़ माह से हड़ताल से कामकाज प्रभावित हो रहा है। लगातार प्रशासन द्वारा हड़ताल समाप्त करने की अपील की जा रही है, लेकिन वह अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं। बताया गया, प्रदेश भर में करीब 23 हजार रोजगार सहायक कार्यरत हैं। सभी ने सामूहिक रूप से इस्तीफे की पेशकश सरकार के सामने कर दी है। रीवा जिले में रोजगार सहायकों की संख्या साढ़े पांच सौ बताई गई है।