रीवा न्यूज़: घर के बाहर मृत अवस्था में मिला युवती का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

रीवा. जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के अमहा वासुदेव गांव में एक युवती अपने घर के पास ही मृत हालत में पाई गई है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। मृतिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और कार्रवाई की मांग उठाई है। बताया गया है कि सुनीता प्रजापति पुत्री राजबहोर प्रजापति (20) निवासी अमहा वासुदेव अपने मकान के बगल में मृत अवस्था में मिली। घटनास्थल का निरीक्षण सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नवीन दुबे एवं थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले आदि ने निरीक्षण करने के बाद पंचनामा तैयार कराया और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि सुनीता तेंदूपत्ता तोडने के लिए घर से निकली थी। उसने गांव के ही एक अन्य युवती को भी फोन करके चलने के लिए कहा था। इसके बाद हुए घटनाक्रम की जानकारी नहीं है।
नहर किनारे मिला शव
सिरमौर थाना क्षेत्र के डोल गांव में नहर के पास एक शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई। गांव वालों ने बताया, उक्त व्यक्ति उनके गांव का नहीं है और इसके पहले वहां पर कभी देखा भी नहीं गया है। वहीं रीवा शहर के न्यू बस स्टैंड में भी 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी भी पहचान नहीं हुई।