Rewa News: निगम आयुक्त ने दिए व्यवस्था बनाने के निर्देश, जनसेवा अभियान को सफल बनाने बैठक में बनी रणनीति

Rewa News: निगम आयुक्त ने दिए व्यवस्था बनाने के निर्देश, जनसेवा अभियान को सफल बनाने बैठक में बनी रणनीति
सतना न्यूज़ मीडिया | रीवा. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान दूसरे चरण के सफल क्रियान्वयन के लिए नगर निगम में बैठक हुई। निगमायुक्त संस्कृति जैन ने अध्यक्षता की। निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान सभी सेवाओं की सुविधा नागरिकों सुगमता से प्राप्त हो । किसी को इसके लिए परेशान न होना पड़े।
निगम आयुक्त ने कहा, भवन अनुज्ञा के प्रकरणों में जिन भवन स्वामियों द्वारा भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन पूर्णता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नहीं किया, उन सभी से आवेदन लेकर भवन अनुज्ञा का कार्य पूर्णता प्रमाण- पत्र 25 मई तक जारी करें। कहा, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में कैम्प लगाए जाने के लिए निगम का मुख्य कार्यालय, जोन कार्यालय के अतिरिक्त हर जोन में 2 से 3 स्थान चिन्हित किए जाएं। ताकि, कैम्प लगाकर नागरिक सुविधाएं दी जा सके। बैठक में अधीक्षण यंत्री • शैलेन्द्र शुक्ल, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, एसएल दहायत, उपायुक्त एमएस सिद्दीकी, सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी, केएन साकेत, सहायक यंत्री एसके गर्ग, संतोष पाण्डेय मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 10 मई से
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण 10 से 25 मई तक चलाया जाना है। इसका शुभारंभ 10 मई को होगा। कलेक्टर ने बताया, जनसेवा अभियान के दो प्रमुख घटक हैं। पहले घटक में संबंधित विभागों में लंबित आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाय। इस संबंधित संपूर्ण कार्यवाही सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर की जानी है। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर जिले के लिए पृथक से पेज बनाकर तय दिनांक तक दर्ज शिकायतों को पंचायत, निकायवार प्रदर्शित किया जाएगा।